Sameer Khan’s GABRU GANG Promises Two  Viewers An All-Expenses Paid Trip To Dubai!

Sameer Khan’s GABRU GANG Promises Two Viewers An All-Expenses Paid Trip To Dubai!

In the bustling streets of India, there exists a tradition that dates back centuries, woven into the cultural fabric of the nation: the art of kite flying. As Sameer Khan’s eagerly awaited More »

KALYAANI SINGH Writer And Director  Says Faith Is The Most Powerful Medicine, Most Powerful Tool That Gives One Confidence To Achieve The Impossible

KALYAANI SINGH Writer And Director Says Faith Is The Most Powerful Medicine, Most Powerful Tool That Gives One Confidence To Achieve The Impossible

If one’s karma is good and one’s faith in the almighty Waheguru is true and from the heart, then believe me, nothing is impossible. Faith can move mountains! Once you are at More »

SANATAN WORLD Youtube Channel Is Not Made Only For A Particular Class But It Is For The Entire Human Race Beyond The Limits Of Any Particular Class

SANATAN WORLD Youtube Channel Is Not Made Only For A Particular Class But It Is For The Entire Human Race Beyond The Limits Of Any Particular Class

‘Sanatan World’ YouTube channel is a source and source full of the basic elements and essence of Satya Sanatan Hindu religion. True Sanatan Hinduism is a thousands of years old religion which More »

Kudos To Writer Director Subhanshu  Satyadev  For  Selection Of His Movie  SAKSHAM  In Cannes Film Festival 2024

Kudos To Writer Director Subhanshu Satyadev For Selection Of His Movie SAKSHAM In Cannes Film Festival 2024

Mumbai’s Dreams Take Center Stage: “Saksham” Takes Flight for Cannes! From the bustling film studios of Mumbai to the glamour of the French Riviera, writer-director Shubhanshu Satyadeo’s journey with “Saksham” (Capable) is More »

Title & List Of Indian Films To Be Screened @Cannes Film Festival -2024

Title & List Of Indian Films To Be Screened @Cannes Film Festival -2024

The Film Producers Association, in collaboration with the I&B Ministry and the Confederation of Indian Industry (CII), is thrilled to announce the selection of the top 10 films set to be showcased More »

Soumi Dutta –  Kolkata based Entrepreneur- Founder of Connection_Co

Soumi Dutta – Kolkata based Entrepreneur- Founder of Connection_Co

Soumi Dutta – Mrs India Universe 2019 , Kolkata based Entrepreneur- Founder of Connection_Co. She has a make a significant impact in Pageant Industry, With her unique vision and techniques. Starting from More »

Aashiq Shaikh Is A Hardworking And Militant Leader, Executed Various Schemes As A BJP Karyakarta

Aashiq Shaikh Is A Hardworking And Militant Leader, Executed Various Schemes As A BJP Karyakarta

कर्मठ व जुझारू नेता हैं आशिक शेख, भाजपा कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न योजनाओं को दिया अंजाम आशिक शेख ने एक सक्रिय व कर्मठ नेता के रूप में मोदी सरकार की विभिन्न More »

Khushboo Vaiddya And Arhaan Patel Were Present At The Grand Launch Of Producer Ajay Soni’s Music Video SILVETEIN

Khushboo Vaiddya And Arhaan Patel Were Present At The Grand Launch Of Producer Ajay Soni’s Music Video SILVETEIN

Renowned Bollywood producer Ajay Soni has launched a romantic music video “Silvetein” under his production house Seven Horse Studios. It is presented by Nox Music. The music video, which was launched at More »

 

Monthly Archives: March 2017

हंसा – एक संयोग — किन्नरों के जीवन पर एक भावनात्मक फिल्म

चित्रग्रही फिल्म्स के बैनर तले बन रही निर्माता सुरेश शर्मा की हिन्दी फिल्म “हंसा – एक संयोग ” किन्नरों के जीवन पर बनायी जा रही एक भावनात्म  फिल्म है ,जिसके निर्देशक-युगल हैं संतोष कश्यप व धीरज वर्मा कथा-पटकथा-संवाद संतोष कश्यप के हैं तथा संगीत ललित मिश्र का। इस फिल्म का गीत “बद्रीनाथ की दुल्हनियां ” फेम सिंगर देव नेगी ने गाया है।

लाईन प्रोड्यूसर उमाकांत राय हैं और कैमरामैन अरविंद.के। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं — आयुष श्रीवास्तव, मंत्रा पटेल, सयाजी शिंदे, शरत सक्सेना, वैष्णवी मैक्डोनंल्ड,उमाकांत राय, शुद्धा चंद्रन, निर्देशक संतोष कश्यप व् धीरज वर्मा के मुताबिक कुछ कलाकार मार्केट के होंगे  जिनका चयन जारी है।” हंसा…” किन्नरों पर बनायी गयी और फिल्मों की तरह नहीं है। इसमें उनको लैंगिक भेदभाव के नजरिये से नहीं भावनात्मक रूप में मानवीय संवेदनाओं  के दृष्टिकोण से देखने का एक सार्थक प्रयास किया गया है। जबकि प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया(अखिलेश सिंह) की टीम कर रही है।

आर के एच आई  वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा आयोजित गुजरात का महा मेडिकल कैम्प संपन्न ।

आर के एच आई  वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा आयोजित गुजरात का महा मेडिकल कैम्प जिसमे सौ से ज्यादा डॉक्टर तथा पाँच सौ से ज्यादा पारा मेडिकल पार्टी सिपेट किये । जिसमे 17987 पेसेंट इस मेडिकल कैम्प में भाग लेकर 85 लाख के मेडिसिन  का लाभ उठाया ।और लोगों ने अपने आँखों की जाँच करवाई और मुफ्त चश्मे के साथ साथ दांत ,हड्डी, ई. सी. जी,ब्लड शुगर ,का भी जाँच हुआ।

जिसका लोगो ने भरपूर फायेदा उठाया,यंहा मुख्य अतिथि के तौर पर लोकल विधायक मुकेश पटेल,भुत पूर्ब मेयर के साथ साथ 10 से 12 कॉर्पोरेटर मौजूद थे वही पर 31अक्टूबर 2017 को सरदार बल्भ भाई पटेल का 142वां जन्म दिन के उपलक्ष में हजारों डॉक्टर एवं हज़ारों पारा मेडिकल स्टाप के मदद से दो लाख़ लोंगो और चार हजार करोड़ की मुफ्त बिमा देने का लक्ष्य रखा गया हैं।इस संस्था के चेयरमैन डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार के सभी  सदस्यों  के डिस्कसन करने के बाद पिछले साल की तरह इस साल भी 31अक्टूबर को सरदार बल्भ भाई पटेल का सक्सेशफूल जन्म दिन मानाने का  लक्ष्य रखा गया है।

Manish Chaturvedi playing shooter in Haseena 

हसीना में मनीष का खतरनाक अंदाज़

अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर बनी अपूर्व लाखिया की फिल्म हसीना में भोजपुरी फिल्मो के चर्चित अभिनेता मनीष चतुर्वेदी का खतरनाक अंदाज़ देखने को मिलने वाला है । दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो और कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके मनीष ने हाल ही में हसीना की शूटिंग पूरी की है । मूल रूप से पटना के रहने  वाले मनीष ने पटना रंगमंच से अपने कैरियर की शुरुआत की । लंबी कद काठी के ही मैन की छवि वाले मनीष भोजपुरी की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और इन दिनों अपनी अगली फिल्म रफ़्तार की तैयारी में व्यस्त हैं । मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि हिंदी फिल्म जगत , धारावाहिक जगत और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज तीनो में तालमेल बिठाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि सेट का माहौल तीनो में अलग होता है ।

हसीना के अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म में वे एक शूटर की भूमिका में हैं । उन्होंने हसीना में केंद्रीय भूमिका निभा रही श्रद्धा कपूर की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है और उन्होंने हसीना के किरदार को खुद में आत्मसात कर लिया है । अपूर्व लाखिया ने हसीना को वृहद् पैमाने पर शूट किया है । उन्होंने आगे बताया कि जुलाई में फिल्म के रिलीज़ होने के बाद उनके कैरियर का ग्राफ और आगे बढ़ेगा ।

बाबा वैधनाथ के दरबार में अंजना सिंह 

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने झारखण्ड के देवघर स्थित बाबा वैधनाथ धाम जाकर पूजा अर्चना की ।उनके साथ उनके निजी स्टाफ की टीम भी साथ थे । अंजना सिंह इन दिनों झारखण्ड में अपनी अगली फिल्म लव एक्सप्रेस की शूटिंग कर रही है । इस दौरान ही उन्होंने शूटिंग से थोड़ा वक्त निकाल कर देवघर गई और पूजा अर्चना की ।

उल्लेखनीय है कि अंजना सिंह की गिनती भोजपुरी की व्यस्ततम अभिनेत्रियों में होती है । हाल ही में उन्होंने निरहुआ के साथ पूर्वांचल टाकीज की जिगर की शूटिंग पूरी की है और इस फिल्म के बाद अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी । अंजना ने बताया कि बाबा वैधनाथ के दरबार में जाकर असीम सुखद अनुभूति मिली है ।

मोहब्बत बिखेरने आई अनारा 

भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा अनारा गुप्ता इस इस शुक्रवार से मोहब्बत बिखेरने आ रही है वो भी यूथ सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू के साथ  । जी हां , दो दर्जन से भी अधिक फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अनारा पहली बार चिंटू के साथ दिखेंगी । निर्मात्री माया यादव व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की इस फिल्म में यु तो चिंटू के अपोजिट एक खूबसूरत अदाकारा काजल यादव भोजपुरिया परदे पर दस्तक दे रही है पर अनारा इस जोड़ी में तीसरा कोण बनकर दर्शको में अपने अभिनय की छाप छोड़ने को आतुर है । बहुचर्चित फिल्म मोहब्बत के बारे में अनारा ने बताया कि अपने कैरियर में पहली बार उनकी भूमिका ग्रे शेड लिए हुए है । मोहब्बत की तारीफ़ करते हुए अनारा ने बताया कि निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने दर्शको की हर पसंद को कहानी के अनुसार इसमें पिरोया है । फिल्म का संगीत काफी कर्णप्रिय है । उल्लेखनीय है कि मोहब्बत इस साल की अनारा की पहली फिल्म है । उल्लेखनीय है कि मोहब्बत का निर्माण   कृष्णा  दीप एंटरटेनमेंट व् लक्ष्मी  मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले  माया यादव व् हरिश्चन्द्र बी कनोजिया ने किया है जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है है  प्रेमांशु सिंह ने ।

फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू , काजल यादव , अनारा गुप्ता के साथ अवधेश मिश्रा , माया यादव , अनूप अरोरा , अयाज़ खान , बृजेश त्रिपाठी कृष्णा कुमार आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

वायरल हुआ निरहुआ हिंदुस्तानी 2का फर्स्ट लुक 

बहुचर्चित हिंदुस्तानी 2 का फर्स्ट लुक विधिवत लॉन्चिंग से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निरहुआ हिंदुस्तानी 2 की  टीम से ही जुड़े किसी ने इसे व्हाट्सएप्प ग्रुप में डाला और देखते ही देखते मात्र कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर यह वायरल हो गया । फर्स्ट लुक के इस अनोखे पोस्टर में निरहुआ को महाराष्ट्र के नंबर वाले पीले रंग के बजाज के स्कूटर पर सब्जी लादकर लाते हुए दिखाया है और उनके कपडे शादी में पहने जाने वाले कपडे हैं । पोस्टर में दूसरी तरफ एक नई अभिनेत्री को आधुनिक परिधानों में फुटबॉल लिए दिखाया गया है । भोजपुरी फिल्मो के आम पोस्टर से यह बिलकुल अलग है । निर्माता राहुल खान व निर्देशक मंजुल ठाकुर ने बताया कि फर्स्ट लुक की लॉन्चिंग की हम योजना ही बना रहे थे लेकिन वायरल हो जाने के बाद इसे ठप करना पड़ा और इसे ही लॉन्चिंग मान लिया गया है ।

नई अभिनेत्री के बारे में उन्होंने कहा कि निरहुआ हिंदुस्तानी 2 से संचिका बनर्जी नाम की नई अभिनेत्री का उदय भोजपुरी जगत में हो रहा है । फिल्म में निरहुआ के साथ दो अभिनेत्री है आम्रपाली दुबे और संचिका बनर्जी । उल्लेखनीय है कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत राहुल खान प्रोडक्शन की निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के निर्माता राहुल खान, कथाकार व निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं । फिल्म के कार्यकारी निर्माता हरिकेश यादव है जबकि संगीतकार हैं छोटे बाबा और मधुकर आनंद ।

If a Man can do it, then even Women can,” said Radhika Mukherji while interacting with the SMC students of Whistling Woods International

~The guest speaker spoke about her entrepreneurial journey and shared some experiences from her life with the students~

The students of School of Media & Communication (SMC), Whistling Woods International (WWI) participated in yet another engaging and insightful session by Radhika Mukherji, Founder of Happydemics. Happydemics is a company that was launched with an aim to discover and deploy artistes who deserve recognition. The masterclass commenced with the success story of Radhika, which began after she became a mother of two.

During the session, Radhika spoke about the ethos of Happydemics in detail and how she and her husband Shaan, decided to give back to the music industry by creating this unique platform. She further shed some light on the importance of time and self-management in an artist’s life and advised the students about the importance of soft skills along with the academic degrees. On the conclusion of an eventful session, Radhika told the audiences about how Shaan has played an imperative role in her entrepreneurial journey and always motivated her to follow her dreams.

Addressing the students she said, “Nowadays it’s not really a challenge to become an entrepreneur, there are many VC’s in the market to support your idea. If you are confident about the start-up and you think your idea is great, you should definitely go for it.”

Speaking about her experience at WWI she said, “I am happy to be here and connect with a group of young and enthusiastic students. I think you should have the ability to put forth your idea but also balance it by respecting your seniors. I see a lot of potential in the students of WWI, and I wish them luck for their future endeavours.”

About WWI:

Whistling Woods International (WWI) is a Film, Television, Animation, Communication, Fashion, Music and Media Arts institute located in Mumbai, India. Founded by one of India’s leading filmmakers – Subhash Ghai, WWI is one of Asia’s largest Film, Communication &Media Arts institute. The Hollywood Reporter’ has rated WWI as one of the Ten Best Film Schools in the world in 2014, 2013 & 2010. The campus is located inside Mumbai’s film & television production hub ‘Filmcity’, and offers courses that vary in duration from 1 year to 3 years. All the major specializations of the Media & Entertainment industry are catered to, including Acting, Animation, Cinematography, Direction, Editing, Producing, Music, Screenwriting, Sound, Visual Effects, Media Management Studies, Visual Communication and Fashion Design. Degree and diploma courses offered as accredited to The Tata Institute of Social Sciences (TISS).

PLANET OF AVATAR-  in English & Hindi Dubbed in Mumbai Circuit & All Over India

 

It is a futuristic Sci-fi film about, Captain Jordan Strider, a Special Forces Officer in the New World Alliance, who is chosen for a top-secret

mission. He is sent to a desolate planet, Terra 219, to arrest possible traitors to the Alliance. On Terra 219 he meets a Lady Avatar who helps him to survive on the Planet. Eventually Strider discovers that he has been double crossed: The mission is to explore the Planet & test the suit, which he is wearing. How he returns to Earth with the help of the Lady Avatar forms the cruz of the film.

 

Produced by Sunrise Entertainment Co. Ltd. Directed by G. Aronowitz

All India Distributions and Marketing by DIMENSION PICTURES.

The Running Length of film 1 hour 40 minutes with U/A Certificate.

The Film is available in all digital formats.

कल्पNना ने भोजपुरी संस्कृiति को जनमानस के बीच पहुंचाया : शिवचंद्र राम

भोजपुरी लोकगीतों में चंपारण सत्‍याग्रह की आत्‍मा : कल्‍पना

सिंगर कल्‍पना के अलबम ‘चंपारण सत्‍याग्रह’ का लोकार्पण

पटना : कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने आज पटना के होटल कौटिल्‍या में बॉलीवुड व भोजपुरी सिंगर कल्‍पना पटोवारी का महात्‍मा गांधी के चंपारण सत्‍याग्रह पर आधारित एक अलबम ‘चंपारण सत्‍याग्रह’ का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कल्‍पना ने अपनी आवाज से बिहार व भोजपुरी संस्‍कृति को दुनियाभर के जनमानस के बीच पहुंचाया। कल्‍पना ने भोजपुरी के शेक्‍सपीयर भिखारी ठाकुर को समर्पित अलबम ‘द लेजेंसी ऑफ भिखारी ठाकुर’ और ‘द एंथ्रोलॉजी ऑफ बिरहा’ के जरिए अतंर्राष्‍ट्रीय स्‍तर तक पहुंचाया।  

श्री राम ने कहा कि कल्‍पना का गांधी जी को याद करते हुए आवाज व विचार के जरिए तथ्‍य संग्रह का कार्य सराहनीय है। उन्‍होंने कहा कि महात्‍मा गांधी के चंपारण सत्‍याग्रह के 100 साल के मौके पर जहां राज्‍य सरकार के कई विभाग अपने स्‍तर से काम कर रही है, वहीं कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग की ओर से भी कई आयोजन किए जाएंगे। विभाग कार्यशाला, विरासत यात्रा और फिल्‍म प्रदर्शन के जरिए गांधी जी की चंपारण सत्‍याग्रह को लोगों के बीच प्रस्‍तुत करेगी।

वहीं, कल्‍पना पटोवारी ने कहा कि भोजुपरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए अपने म्‍यूजिकल प्रयास के तीसरे चरण में उन्‍होंने ‘चंपारण सत्‍याग्रह’ की परिकल्‍पना की, जो अब सबके सामने है। उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी चंपारण सत्‍याग्रह की मूल आत्‍मा थी। महात्‍मा गांधी का पूरा जीवन अनुकरणीय है। उनका यह प्रयास इस प्रयास का हिस्‍सा है ताकि आज की पीढी उनके योगदान को कृतज्ञतापूर्वक याद कर सके। खास कर जिस तरीके से गांधी बाबा ने चंपारण के लोगों को एकजुट किया था, वह आज भी इतिहास के मुताबिक किदवंती है।

कल्‍पना ने कहा कि गांधी बाबा ने भोजपुरी को अपना हथियार बनाया था। इसलिए उनके सहयोगी सत्‍याग्रह की सफलता के लिए भोजपुरी में लोकगीतों की रचना करते और फिर लोगों के बीच गायन करते थे। कल्‍पना ने भोजुपरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया।  

Priya Agarwal launches her festive ready collection

Priya Agarwal is a talented young designer from the National Institute of Fashion Technology, Chennai. Her work brings in a unique sense of fashion to the fore, a blend that combines contemporary traditional traits with a distinct western touch. Her collection is inspired from quirks of daily life and travel and is all about bright hues and shades.

The color palate used for the same is orange, blue, pink along with more subtle hues such as white, peach and sky blue. The collection looks apt for any occasion, be it a friend’s wedding or a Holi function. The line is a seamless example of keen eye that emphasises on the simplest characteristics of the environment which conveys a sense of effortless yet elegant choice of clothing.

The attributes tapped into the collection are comfort, flexibility and a certain nonchalance that is associated with a confident individual. The Indian accents & the simple silhouettes are native to the design and are evident, which is why the label is the go to destination for every occasion.

 

भोजपुरी सिनेमा अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 

भोजपुरी की नंबर वन मूवी चैनल ना सिर्फ दर्शको की तादात और टीआरपी में ही सभी चैनलो पर भारी है बल्कि दर्शको की पहुच में भी अब्बल नंबर पर है।  भोजपुरी सिनेमा अब लगभग सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गया है।  पिछले दिनों चैनल ने वीडियोकॉन डिजिटल से करार किया है और अब वहाँ भी चैनल नंबर ८६० के रूप में उपलब्ध है।  इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा टाटा स्काई , एयरटेल डिजिटल, डिश टीवी , फ्री डिश और डेन केबल नेटवर्क पर पहले से ही उपलब्ध है।

उल्लखेनीय है की भोजपुरी सिनेमा के पास भोजपुरी फिल्मो की बड़ी लाइब्रेरी है जिसमे सभी बड़े सितारों की सैकड़ो फिल्मे उपलब्ध है।  हाल ही में कंपनी ने एंटर १० नाम की म्यूजिक कंपनी की शुरुआत की है जो शुरू होते ही भोजपुरी जगत पर छा गई है।  फिल्मो और उनके गांव के वृहद् प्रमोशन के कारण भोजपुरी जगत में एंटर १० म्यूजिक की काफी डिमांड बढ़ गई है।

Patriotic film Main Khudiram Bose Hun to release on  11th August

Ashok Sahni FIlm’s next  “Main Khudiram Bose Hun”  will be released on 11th August 2017, death anniversary of the martyr. Main Khudiram Bose Hun is a film about Midnapur born Khudiram Bose who was hanged at the age of 18 for planting bombs at various locations. Khudiram, a teenage student became a martyr by walking on the path of revolution. Directed by Manoj Giri  & produced by Ashok Sahni.

The story is written by Dhiraj Mishra & music is by Bapi-Tutul. Kanishk Kumar Jain, Sushant Sahni and Rituparno Sen Gupta is playing important role. This patriotic Hindi film has already been shot at various locations like Chunar, Mirzapur , Allahabad and Mumbai.

अब नच बलिये मे जय श्रीराम 

भोजपुरी  जगत की बहुचर्चित फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम की जोड़ी बिग बॉस फेम मोनालिसा और भोजपुरी के बाहुबली विक्रांत सिंह की जोड़ी छोटे परदे के नामी शो नच बलिये में दिखाई दे रहे हैं । यह पहला मौका है जब भोजपुरी फिल्म जगत की कोई जोड़ी नच बलिये में अपना जलवा बिखेर रही है ।  उल्लेखनीय है कि राजपूत फिल्म फैक्टरी के बैनर तले निर्मित फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम का निर्माण कर रहे हैं दबंग  निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह व बबलू एम गुप्ता हैं जबकि निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । अभिनेत्री मोनालिसा ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सर्वप्रथम इसी फिल्म की शूटिंग की थी ।

बिग बॉस से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी इस जोड़ी के नच बलिये का हिस्सा बनने से पाकिस्तान में जय श्रीराम के प्रति भी आम दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह ने बताया कि फिल्म जल्द ही आम दर्शको के बीच होगी ।  ” पकिस्तान में जय श्री राम”  विक्रांत सिंह राजपूत  और मोनालिसा के साथ नेहा सिंह , अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , बालगोविन्द बंजारा , धामा वर्मा , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता  , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के लेखक हैं वीरू ठाकुर ,कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह और प्रचारक है उदय भगत।

अब कपिल के शो में दिखेंगे पारितोष     

कम समय में ही छोटे परदे के बड़े सितारे बन कर उभरे पारितोष त्रिपाठी की उपलब्धि में एक और अध्याय जुड़ गया है । इन्डियन आयडल के बाद अब पारितोष छोटे परदे के  हिट शो  कपिल शर्मा के शो में दिखेंगे । पारितोष ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे अब इस शो का हिस्सा बन चुके हैं । यह पूछे जाने पर की क्या वे सुनील ग्रोवर ( गुत्थी ) का स्थान ले रहे हैं ? उन्होंने कहा कि उनका स्थान कोई नहीं ले सकता मैं तो बस अपना कुछ अलग किरदार लोगो के समक्ष प्रस्तुत करूँगा ।

उल्लेखनीय है कि एक क्षेत्रीय चैनल के एक शो से अपना सफर शुरू करने वाले पारितोष ने अपनी प्रतिभा के बल पर आज हास्य जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है । बहरहाल , पारितोष के अंदाज़ के दीवानों को पारितोष अब कपिल के शो में भी गुदगुदाएंगे ।

शुभी शर्मा का शाही जन्मदिन 40 हजार लोगो ने गाया हैप्पी बर्थडे टू यु शुभी 

भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा ने शाही अंदाज में 40 हजार लोगो के बीच अपना जन्मदिन मनाया और सभी ने एक स्वर में गाना गाया हैप्पी बर्थडे टू यु शुभी और ये सब हुआ मुम्बई से 3 हजार किलोमीटर दूर नागालैंड के दीमापुर में । ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा वहां सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ स्टेज शो के लिए गई हुई थी । खेसारी लाल यादव को इसकी जानकारी थी की शो के दौरान ही शुभी के जन्मदिन की शुरुआत हो रही है और उन्होंने शुभी की सरप्राइज़ बर्थडे देने का ठान लिया । ठीक 12 बजे जब शो अपने पूरे शबाब पर था तब खेसारी लाल यादव ने शुभी शर्मा के जन्मदिन समारोह मनाने की घोषणा की ।

वहां मौजूद लगभग 40 हजार लोगो के बीच अचानक ख़ुशी की लहर दौड़ गई । जैसे ही केक काटा गया सभी लोगो ने हैप्पी बर्थडे टू यु शुभी वाला गाना गाना शुरू कर दिया । अपने इस सरप्राइज़ जन्मदिन समारोह से अभिभूत शुभी ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हजारो लोग इस साल मेरे जन्मदिन का गवाह बनेंगे ।    उन्होंने खेसारी लाल यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके कारण ही उनका इस साल का जन्मदिन समारोह कभी ना भूलने वाला पल बन गया ।

राधे रवि किशन का नया अंदाज़ 

बरसो पहले सलमान खान अभिनीत हे राम में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने राधे नाम के एक पंडित की भूमिका निभाई थी । राधे नाम का वह एक साइलेंट लवर का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था । अब 8 साल बाद भोजपुरी में इस नाम की एक फिल्म बन रही है जिसमे रवि किशन केंद्रीय किरदार में हैं । राधे की मैराथन शूटिंग राजपिपला में चल रही है । फिल्म में रवि किशन के साथ अरविन्द अकेला कल्लू और मोहिनी घोष भी मुख्य भूमिका में हैं । रवि किशन ने इस फिल्म में अपने किरदार का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे उनके बाल और मूछें काफी लंबी है ।

रवि किशन ने बताया कि राधे में उनका किरदार उनकी अन्य भोजपुरी फिल्मो से हटकर है । क्या उनका किरदार हे राम वाले राधे से प्रेरित है ? यह पूछे जाने पर उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि वे ओम के किरदार में हैं और राधे इस फिल्म का सरपाराइज़ पैक होगा जो अभी तक किसी भी भोजपुरी फिल्मो में नज़र नहीं आया है । इधर , फिल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाला है जिसमे एक सजे हुए हाथी के सर पर राधे लिखा हुआ है । रवि किशन ने इस बारे में कुछ भी टिपण्णी करने से इंकार करते हुए कहा कि राधे एक अच्छी कहानी पर बन रही फिल्म है जो एक जल्द ही दर्शको के समक्ष होगी । उल्लेखनीय है कि फिल्म की निर्मात्री है अभिनय से निर्माण में क्षेत्र में उतरी अभिनेत्री नेहा श्री जबकि संगीतकार और निर्देशक हैं रितेश ठाकुर ।

किरण सिंह को मिला भोजपुरी गौरव सम्मान 

जानी मानी अभिनेत्री किरण सिंह को भोजपुरी गौरव सम्मान से नवाजा गया है । उन्हें यह सम्मान भोपाल में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया । समारोह का आयोजन भोजपुरी एकता मंच की ओर से किया गया था ।इस समारोह में किरण ने परफॉर्म भी किया जिसे लोगो ने काफी सराहा ।  किरण के अलावा कुछ और हस्तियों को यह सम्मान मिला है । उल्लेखनीय है कि छोटे परदे के कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी किरण  मूलतः इलाहाबाद के सिविल लाइंस की रहने वाली है ।

किरण ने दूरदर्शन के धारावाहिक हम तुमको ना भूल पाएंगे , लाइफ ओके के धारावाहिक महादेव , ज़ी टीवी के पवित्र रिश्ता सहित कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है । किरण ने बताया कि अभिनय और नृत्य का शौक उन्हें बचपन से ही था । कत्थक में प्रभाकर की डिग्री हासिल कर चुकी किरण को घुड़सवारी और स्वीमिंग का ही शौक है । किरण ने हाल ही में बड़े परदे की ओर कदम रखा है । सम्मान पा कर उन्होंने बताया कि इस सम्मान से उनका मनोबल काफी बढ़ गया है ।

डांस-डांस में ‘एबीसीडी’ सिखाएगा गैरी का गीत – अनिल बेदाग-

एबीसीडी का मतलब यह नहीं कि इस गीत के जरिए सिर्फ बच्चों को टारगेट पर लिया गया है। यह एक डांस नंबर है जो बच्चों के साथ-साथ यूथ के लिए भी है। दरअसल, सिंगर गैरी ने जब कुछ बच्चों को एबीसीडी सिखाने का प्रयास किया, तो सिखाते-सिखाते उनकी गुनगुनाहट भी जुबां पर आने लगी। तब गायक ने तय किया कि एबीसीडी को ही एक गीत का रूप दिया जाए जिसमें मस्ती और धमाल भी हो। इसमें रैप भी और थोड़ा पॉप भी। गैरी की नज़र में यह गीत फुल मस्ती भरा है, जिसे आप क्लब डांस भी कह सकते हैं, पर यह गीत हर ज़ोनर या कहें कि हर मूड की फीलिंग देगा और यह बच्चों को ही नहीं, युवाओं को भी थिरकने पर मजबूर कर देगा।

 

 

 

Debut Author Vikash Sharma’s book ‘Les Just Not Be Only Friendz’ launched

Debut author Vikash Sharma’s first book is a part of what he intends to be a trilogy. The book is titled Les Just Not Be Just Friendz (1), published by Creative Keeda Publication and was digitally launched on Amazon on March 18. The eBook is also available for free on Kindle Unlimited.

Les Just Not Be Only Friendz is a book about love, life and friendship. The novel tells the story of a young, average performer and simple middle-class guy, who in desperate bid to not join his father’s profession of selling mechanical spare parts in a small town, comes to Delhi after graduation to study in a Film school, hoping to make it big and become successful in a short time span.

It is a story that all of us will identify with and relate to. The book has started getting encouraging reviews from well-known reviewers across

Abhishek Bachchan & Alia Bhatt announced Most Stylish Trendsetters of the year 

24th March 2017, Mumbai: Deal Global Fashion Pvt Ltd in association with HT Most Stylish awarded Abhishek Bachchan & Alia Bhatt as the HT Most Stylist Male & Female Trendsetters of the year . These awards were presented by Apeksha Patel, CEO of Deal Jeans. The awards night began with a fashion show highlighting the Summer Trends by Deal.

Vibrant patterns along with light & bright colours ruled the ramp. Deal’s SS 17 collection brings more pastels to your wardrobe.  The latest collection is extremely pocket-friendly as it’s within your budgets! Cropped tops, cold shoulder tops, denims with bling studs and beads, ripped denims and shorts are the varieties to choose from. Denim dresses were also on the display for some cool effect.

Deal’s SS 17 collection will guarantee you the maximum attention!

 

                       

Whether it’s a normal outing or a special date, Deal’s SS 17 has all that you need to look lively and fresh this summer! The best part about this collection is its accommodating nature to suit any body shape. Deal brings exquisite range in this category crafted in varying fabrics, patterns and colours.

 

Apeksha Patel, CEO of Deal Jeans said, “I am privileged to be associated with HT Most Stylish Awards as it’s a great platform to present our latest Spring summer collection”

Other celebrities spotted on the red carpet were Amitabh Bachchan , Jitendra Kapoor, John Abraham , Asha Parekh, Randheer Kapoor , Rishi Kapoor, Kajol, Ajay Devgan , Jacky Shroff, Varun Dhawan , Sidharth Malhotra , Anushka Sharma , Rani Mukharji , Dipika Padukone, Tapsee Pannu , Soumya Tandon, Kailash Kher , Prachi Desai , Isha Gupta, Shradha Pakoor , Shahid Kapoor , Mandira Bedi , Ayushman Khurana , Mandira Bedi .

कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से मिले रवि किशन

 

अभिनेता रवि किशन ने फिल्‍म सिटी के लिए शिवचंद्र राम का जताया आभार

पटना, 25 मार्च 2017: भाजपा नेता व अभिनेता रवि किशन ने आज बतौर कलाकार बिहार कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम से मुलाकात कर राज्‍य में फिल्‍म सिटी के निर्माण पर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हम चाहते थे बिहार में फिल्‍म सिटी का निर्माण हो। इसके लिए हमने आज से छह साल पहले मंत्री जी से वादा लिया था, जब वे विपक्ष में हुआ करते थे।

रवि किशन ने कहा कि बिहार सरकार राजगीर में 20 एकड़ जमीन पर जो फिल्‍म सिटी बनाने जा रही है, वो बिहार के हित में है। इसके लिए उन्‍होंने बिहार सरकार और कला संस्‍कृति मंत्रालय को साधु वाद भी दिया और कहा कि भोजपुरी बिहार की भाषा है। मगर इंडस्‍ट्री मुंबई है, जो दूर है। ऐसे में राज्‍य सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। रवि किशन ने कला, संस्‍कृति मंत्री से मुंबई और साउथ के तर्ज पर बिहार के सिनेमा घरों और मल्‍टीप्‍लेक्‍सों में भी क्षेत्रीय भाषा का एक शो अनिवार्य करने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि इससे यहां की फिल्‍मों को भी स्‍पेस मिलेगा, जिससे राज्‍य में फिल्‍मों की संस्‍कृति और समृद्ध होगी।

इससे पहले विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने रवि किशन को बुके और यक्षिणी की मूर्ति देकर सम्‍मानित किया और कहा कि बिहार सरकार राज्‍य में फिल्‍मों के विकास तत्‍पर है। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि राज्‍य में फिल्‍म नीति लागू होगी, जिसके बाद फिल्‍मकारों को यहां फिल्‍म बनाने में काफी आसानी होगी। इस दौरान विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार भी मौजूद थे।

Sanjiv Gupta is the pride of Radhe Maa

यह सब राधे मां का प्रताप है— संजीव गुप्ता

Sanjiv Gupta of Popular Global Advertisers  is the pride of Radhe Maa

 Dilip Gulati’s MAFIA BIGG BOSS DUE ON 14th April

Writer-producer-director and editor Dilip Gulati and Studio DG Production House’s  9’s MAFIA BIGG BOS is slated for release on  April 14th all over. Dilip Gulati is also the Bombay Territory distributer of the film while Hira Bokadia of Naaz will be booking the cinemas in Mumbai territory.The film is a drama of the underworld from 1960 till date and introduces Dilip Gulati himself in the fiery role of the most wanted Don.

Also in the cast  of the film are Raj Chauhan, Sagar Pandey,Salim Gaud,Ashfaque Khopikar,Hans Kishan,Aayush Jadeja and item girl dancers Archana,Moon Mon Guha,Tania Talwani,Sana Khan and Poonam Chopra.Lyrics: Dilip Gulati and Sunil Jha. Music: Bappi Lahiri. DoP: Hemant. Action: Mohd. Bhai.EP: Komal Gulati.

 

अग्निफ़ेरा में बंधे अमित झा 

छोटे परदे पर कलाकारों को फटाफट लोकप्रियता तो मिलती है पर उन्हें लोकप्रिय बनाने में जिनका बहुत बड़ा योगदान होता है वो होते हैं शो या धारावाहिक के लेखक ।  टीवी को लेखको का माध्यम तो कहा जाता है लेकिन चैनलो की भीड़ में चंद नाम ही ऐसे होते हैं जिनकी लेखनी को दर्शक भी पहचानते हैं ।  उन्ही में से एक नाम है लेखक अमित झा का ।  बतौर लेखक सभी बड़े चैनल्स पर कई नामी शो का हिस्सा रहे अमित झा का नया धारवाहिक पिछले दिनों एंड टीवी पर शुरू हुआ है ।  भोजपुरी चैनल महुआ के धारावाहिक सातों वचनवा निभाइब सजना से बतौर लेखक छोटे परदे पर कदम रखने वाले अमित झा ने भोजपुरी की कुछ अच्छी फिल्मो का भी लेखक किया है ।

बिहार के चम्पारण की उर्बरा धरती की उपज अमित झा ने मातृभाषा प्रेम के कारण भोजपुरी फिल्म जगत में कदम तो रखा लेकिन भोजपुरी में बढ़ती अश्लीलता और अपने मन मुताबिक निर्माता – निर्देशक ना मिलने कारण उन्होने हिन्दी धारावाहिक का रूख़ किया और वहाँ भी उन्होने अपने लेखन में मिट्टी की खुशबू बिखेरे रखी । अमित झा ने सभी बड़े चैनल्स के लिए धारावाहिको की कहानी, पटकथा और संवाद का लेखन किया , जिनमे सर्विस वाली बहु, भाग्य विधाता, अफ़सर बिटिया , सावधान इंडिया , आमना सामना , रुक जाना नहीं , गुनाहों का देवता , लुटेरी दुल्हन, बैरी पिया , स्वर्ग , माटी के बन्नो आदि प्रमुख हैं. हाल ही में शुरू हुए धारावाहिक अग्निफ़ेरा में अमित झा कहानी,पटकथा और संवाद तीनो के दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं।  अपनी प्रोडक्शन हाउस बुल्ला टॉकीज के बैनर तले एक हिंदी फिल्म का भी निर्माण कर रहे अमित लेखन के साथ साथ अब निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखने वाले हैं ।

SAASHA RAMSAY -THIRD GENERATION ARRIVES WITH A BANG

Saasha Ramsay, daughter of Shyam Ramsay makes her debut as a director with the web series PHIR SE RAMSAY which has started on line release on YOU TUBE on 24th March. Shyam Ramsay, father of Saasha alongwith his brother Tulsi  are renowned names in the horror field for over three decades and their memorable films which are all chilling horror-suspense-murder-mystery, etc. have been well known box-office hits  such as PURANA MANDIR,TAHKHANA, HOTEL, SABOOT,VEERAANA,DARWAZA, PURANI HAVELI,ANDHERAA,MAHAKAAL,SANNATA,,GHUNGROO KI AWAAZ ( with Rekha) and many more.

The Ramsays have their big magic spread in the film industry when it comes to make the chilling horror drama and they are the pioneers in this genre. Saasha, daughter of Shyam Ramsay has now emerged to make her own kind of horror films but this time as  web series and crores of people who are Ramsay fans are now eager to see the new third generation of Ramsays and we are all doubly sure that Saasha will keep up the great tradition of the Ramsays and give us the great horror films with her own innovations and make her own style of horror films and make her father proud.

 Balkrishna Srivastava’s  RAJA BAJAYEGA BAJA

The entire shooting of A One Cine Creations’ and Producer Balkishan Srivastava’s  RAJA BAJAYEGA BAAJA will be completed shortly.Editing of the film has already commenced at Film Lab.  Directed and cinematographed by  Rajan Lyallpuri, it stars Govinda,Celina Jaitley,Rimi Sen, Vidya Nalavade,Ashima Sharma, Harish,Vipin Sharma and Kabir Bedi. Writer: Sanjeev Dutta.Music: Sajid-Wajid. Lyrics: Jalees Sherwani.Dances: Shabina Khan. Co-producer: Kailash Vora.

मुम्बई में बिहार दिवस की धूम :, नशा  मुक्ति पर हुई विशेष प्रस्तुति।

मुझे  बिहार ने पहचान दी  — अभिनेता रवि किशन  ।

मुम्बई के षणमुखानंद हॉल में बिहार फाउंडेशन द्वारा बिहार दिवस का आयोजान किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मृदुला सिन्हा , गवर्नर गोवा कार्यक्रम में नहीं आ सकी परंतु उन्होंने अपना विडियो सन्देश के माध्यम से बिहार एवं बिहार फाउंडेशन को बधाई दी।   कार्यक्रम की शुरुआत  लोक भारती  के एम्एलसी   कपिल पाटिल , वारिष्ट  आई ए  एस  अधिकारी  के पी बक्शी , कमिश्नर कस्टम ए  के ज्योतिषी , कमिश्नर सर्विस टैक्स  एस  आर प्रसाद  दीप प्रज्वलित करकर किया ।  कार्यक्रम  में विशेष अतिथि के रूप में राइटर डायरेक्टर इमिटियाज़ अली , आई जी मुम्बई पुलिस  कैसर खालिद एवं कृष्णा प्रकाश , आई आर एस एस ऑफिसर एन  एन  कुमार , पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित , अभिनेता रवि किशन ,पवन सिंह एवं अभिनेत्री मधु शर्मा , उपस्थित थी निर्माता अभय सिन्हा , व्यवसायी विकाश वर्मा एवं शकर केजरीवल थे  ।

बिहार फाउंडेशन मुम्बई चैप्टर के प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि  इस बार बिहार दिवस  कार्यक्रम का  थीम ” नाश मुक्ति ” था ।  अतः हमने महाराष्ट्र के कोली समाज का नाश मुक्ति नृत्य प्रतुति कराया ।  चैप्टर के चेयरमैन  रविशंकर श्रीवास्तव ने चंपारण सत्याग्रह के के १०० साल पुरे होने पर विशेष व्याख्यान दिया।  वाईस चेयरमैन  अभय कुमार स्वागत भाषण दिया और संस्था  की उपलब्धियां बताई । कार्य क्रम का सञ्चालन विनीत सिन्हा , डिप्टी कमिश्नर सर्विस टैक्स के किया। जय जय भैरवी गीत पर साउथ एवं महाराष्ट्र की नृत्यांगनाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया ।

प्रसिद्ध   संगीतकार और ग़ज़ल सिंगर सरोज सुमन ने विद्यापति गीत गाये। बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना ने सूफी गीत गाये  तो भोजपुरी की प्रसिद्ध सिंगर देवी ने मगही , मैथिलि , एवं भोजपुरी गीतों पर समां बांध दिया।  भोजपुरिया अभिनेता और गायक पवन सिंह के गीतों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।  वही अभिनेता रवि किशन  अपने फिल्मों के डायलॉग बोलकर लोगों का दिल जीत लिया।  उन्होंने कहा कि बिहार और भोजपुरी ने मुझे पहचान दी।

 आम्रपाली ने रचाई 70 वी शादी 

भोजपुरी की सुपर स्टार अदाकारा आम्रपाली दुबे ने हाल ही में 70 वी शादी रचाई है । शादी के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही इस खूबसूरत अदाकारा ने खुद ही इंस्टाग्राम पर इसका खुलासा किया है । भोजपुरी फिल्म जगत में कम समय में सर्वाधिक हिट फिल्मों का हिस्सा रही आम्रपाली दुबे ने निरहुआ हिंदुस्तानी से अपने भोजपुरिया कैरियर की शुरुआत की थी और उनकी 70 वी शादी भी निरहुआ हिंदुस्तानी की सिक्युल निरहुआ हिंदुस्तानी 2 में ही रचाई है । भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखने से  पूर्व आम्रपाली कई धारावाहिकों का हिस्सा रही थी ।

धारावाहिकों के कारण घर घर में अपनी पहचान बना चुकी आम्रपाली को इसका फायदा भी मिला और रातों रात उनकी गिनती भोजपुरी की सुपर स्टार अदाकारा के रूप में होने लगी । निजी जिंदगी में अपने  कैरियर और शोहरत से व्याही आम्रपाली ने कई सुपर हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी है और लगभग सभी फिल्मो में उनकी शादी का दृश्य फिल्माया ही गया है । प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बम बम बोल रहा है काशी में तो वो अपने प्रेम को पाने के खातिर शादी के मंडप से भाग भी चुकी है । बहरहाल , आम्रपाली की शादी की गति को देखते हुए कहा जा सकता है कि रील लाइफ में वह जल्द ही शादी की सेंचुरी लगाने जा रही है ।

An alluring evening of unlimited Glamour and Style @ India’s First Intimate Fashion Week, IIFW      

The first edition of India Intimate Fashion Week witnessed a spectacular evening amid much glitz and glamour at hotel Leela in Mumbai on March 18th. The most awaited and India first fashion extravaganza of the year, IIFW turned out to be a grand affair with the super models turning up the heat and setting the ramp on fire. Showcasing the prêt collections of India’s leading Lingerie and Resort wear designers like Nidhi Munnim, Karishma Jumani, Keith Jackson, Rajiv Mehta and jewellery designer Mona Shroff etc. the alluring event concluded on a mesmerising high.

On success of the first edition of India Intimate Fashion Week, Niraj Jawanjal, Founder and Director of IIFW said, “I am extremely glad with the success of India Intimate Fashion Week, which seemed an impossible task when the idea of doing a fashion week dedicated to lingerie and intimate wear came into my mind. We have got overwhelming response from the industry and now looks like India is really ready to Boo The Taboo.”

Speaking About the event Amit Pandey – Media Head and Associate Partner, India Intimate Fashion Week said “The remarkable success of the first edition of the intimate fashion week shows that India is ready to embrace this category and boo the taboo as was our intent with this landmark initiative. We are happy to have pioneered in this space and are sure that the event will only get bigger and better year on year.”

The first edition of India Intimate Fashion Week was kickstarted by Sanghai based Fashion Designer of Indian Origin; Keith Jackson who showcased his intimate wear and evening / cocktail gown designs collection under his brand ‘La Joli’. Miss Manipur 2016 Phapha Cara Ge Gachui walked the ramp as showstopper for his fascinating collection . This was followed by a stellar showcase by ‘La Intimo’, a brand that specializes in intimate clothing. La Intimo showcased an elegant collection of undergarments which included both men and women’s wear, showcasing the finest intimate apparel of all shapes and sizes.
IIFW upped the glam quotient with the showcase of a ravishing jewellery line by internationally acclaimed jewellery designer Mona Shroff who brought her fine line of jewellery during the show. Mona mesmerised the show when the stunning models sashayed down the ramp wearing her exquisite jewellery collections along with clothing line of Internationally recognised fashion designer Rajiv Mehta and dancing on the tune of Sa Re Ga Ma Pa winner Sandeep Batra.  To add more to the shows appeal, Bollywood and South India Movie superstar Minakshi Dixit walked the ramp as show-stopper and took everyone by storm with her scintillating look and dance moves.

Mona has earlier showcased her collections in various fashion shows like Lakme Fashion week, India Beach Fashion Show, Fiji resort fashion show, India Fashion Week Dubai and Miss India Pagent. Shroff has been designing for in-house labels of Selfridges (London) and Galleri Lafayette (Paris). She is also the vice president and COO of The World Indigenous Fashion Week (WIFW), and a council member representing India and Hong Kong.

On association with IIFW, Mona said “IIFW is based on a very Bold subject which needs to be Tabooless, and that is why my association with the property. The slogan of MS brand is DIFFERENT IS ME ! LESS IS MORE ! Fits perfectly with IIFW.”

The show was followed by Karishma Jumani, who featured her collection at the French-European-Indian Fashion Week, 2016 in Paris, who showcased her latest resort wear collection of intimate wear ‘FAIRYTALE FLORAL’ under her label ‘La Lencería’.  Her collection pairs unusual forms of fresh flora with subtle and elegant style at the India Intimate Fashion Week. Reflecting the ‘Sun’s out, bra’s out’ trend this season, the collection walks you through the untrodden pathway to a secret garden where flowers catch the sunlight through the thicket and sprightly sprigs stretch forth unabashed.  Her new season lingerie wear blended with scene-stealing summer hand-painted bras, Formica hand embroidery and softly blossoming luxe lace. Bollywood star Manjari Fadnis walked the ramp as a show-stopper for Karishma, donning a beautiful collection designed by Karishma.

“It was great opportunity that knocked our door and opened our windows to some great success and an amazing platform to be on, I enjoyed my association with IIFW and looking forward to many more shows in the future.”, said Karishma Jumani.

Triumph International India (Pvt) LTD, the leading makers of women’s inner wear in India, presented their exclusive line of high quality, fashionable and comfortable womens’ wear which turned out to be a major highlight of the show. Triumph displayed their Body Make-up Lace Collection, Magic wire collection, Beauty-full collection and many more during the show.

On the occasion, Jennifer Kapasi, Commercial Director, India and Sri Lanka, Triumph International said, “We are delighted to be a part of India’s first Intimate Fashion Week. The India Intimate Fashion Week 2017 is an endeavour to bring together the best of India and Global intimate wear designers and brands on a single platform. We are one of the world’s leading manufacturers of lingerie, are thrilled to be part of this event.”

The grand finale of the first edition of IIFW achieved great highs of oomph and allure with renowned designer Nidhi Mumnim’s inspiring swimwear, resortwear and sportswear collection. Her collection was inspired by strange beauty of the deep sea illustrating a dark and enigmatic mood to the line. Tropic inspired beach swimwear abd athleisure looks morph into sophisticated resortwear. Clamarous silhouettes have an elevated premium surf feel, with dark summer palettes uplifted by luminescent pinks and oranges. Her collection included a variety in terms of drapes, cover ups, colourblocks in print, crochets etc.  Nidhi’s show was opened by famous Indian model and beauty queen from Odisha, Sushrii Shreya Mishraa. Bollywood actress and model Dipannita Sharma walked the ramp as a show-stopper.

Designer Nidhi Munim said “It feels great to be associated with IIFW 2017 as a grand finale designer. My collection breaks the conventional boundaries by ease of wear, drape and use. The idea was simple; to let everyone be comfortable in their own skin.”
Providing high decibel entertainment at the glamorous event was the live performance of Se Re Ga Ma Pa fame Sandeep Batra which took the audience by storm.

Key Associates of IIFW:

The first edition of India Intimate Fashion Week was managed by Mumbai based event Management Company ‘Connecting Dots Events And Marketing Solutions’. IIFW also witnessed in-depth analysis of Indian Intimate apparel industry from experts from Fibre2Fashion, who is the official Knowledge and Trade partner for IIFW.  Leading Women oriented magazine of India, ‘Womens Era’ is the official magazine partner of IIFW.

Glamour is the key quotient of any Fashion show. While the best models in the business will be setting the ramp on fire at IIFW, they will be styled by IIFW’s official style partner ‘Makeup Revolution London’ and promoted by leading Fashion and Lifestyle network ‘ROPOSO’ as official Social Media Network Partner and A&B Digital Marketing as an official Digital partner. FirebirdVR.com is the technology innovation partner in Fashion and Retail Leading online e-commerce for IIFW.  ‘Ekatrra’ is the official online fashion partner of IIFW. Talented Hair Expert Tejaswini Shetty did the fabulous hairdos for the models walking the IIFW ramp.

Intimacy has always been a part of India since ages, whether it is Khajuraho or the Kamasutra, India has a rich history of Intimate art. To exhibit the same, India’s leading online Art Gallery Artspread.com, will showcase the finest of the Intimate Arts from some of the best artists across India as official Art Gallery partner of IIFW.

World’s First Interactive Video Shopping Platform- Toch is the Official Shoppable Runway Partner for IIFW. Touch helps people video shop directly while watching latest fashion video, fashion, runway, movie trailers, and your favorite music, video, that’s not all, you can discover the location you always craved for while watching the video and book your holiday.

OXXY, India’s Largest Healthcare Network which recently launched its Girl Child Development Program where every girl born on OXXY Network will get Rs. 11,000 FD on the name of the Girl Child has associated as the official healthcare partner for IIFW in order to support IIFW and its initiative toward women empowerment.

About India Intimate Fashion Week (IIFW):
India Intimate Fashion Week (IIFW) is a platform designed to shed a powerful spotlight on all facets of the intimate apparel and personal care industry. The event exposes both emerging and established brands and designers, manufacturers and distributors from India and around the globe, spanning market categories of lingerie, loungewear, sleepwear, Legwear, lingerie accessories, men’s underwear, swimwear, beachwear, Shapewear and more.

India Intimate Fashion Week is also taking immense endeavor to let India speak its mind about this world largest industry and become shy-away so that we can involve and nurture the emerging talent in this massive industry to command a bold stand.

For more information on IIFW, visit: http://www.iifw.co.in/

 

Facebook: <https://www.facebook.com/IIFWIndiaOfficial/>

Twitter : @IIFWIndia

Roposo: @iifwindiaofficial

Linkedin : <https://in.linkedin.com/in/iifw-india-291612109>

Instagram : <https://www.instagram.com/indiaintimatefashion/>

Pinterest : <https://in.pinterest.com/indiaintimate/>

मॉरिशस में बिहार दिवस के लिए मिला कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री को आमंत्रण  

पटना, 23 मार्च 2017: मॉरिशस के कला संस्‍कृति विभाग की ओर से मॉरिशस में भोजपुरी स्‍पीकिंग यूनियन की चेयर मैन सुश्री सरिता बुधू ने बिहार के कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री शिवचंद्र राम को मुख्‍य अतिथि के रूप आमंत्रित किया। पटना में कला, संस्‍कृति एवं युवा के मंत्री श्री राम के कार्यालय में उन्‍होंने उनसे मुलाकात की और कहा कि मॉरिशस में वे हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन होता है, मगर इस बार इसका आयोजन मई महीने में होगा। इस पर मंत्री ने निमंत्रण स्‍वीकार करते हुए कहा कि वे निश्‍चित प्रक्रिया के तहत निर्णय लेंगे।

सुश्री बुधू ने मॉरिशस  की कला संस्‍कृति के बारे में विस्‍तार से चर्चा करते हुए  मंत्री से बिहार में मॉरिशस भवन और मॉरिशस में बिहार बनाने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि मॉरिशस से हर साल बड़ी संख्‍या में लोग अपनी पूर्वजों की याद सहेजने बिहार आते हैं। इस दौरान उन्‍हें यहां कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि मॉरिशस और बिहार के बीच कल्‍चरल एक्‍सचेंज से दोनों जगहों के लोगों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि इसलिए बिहार में मॉरिशस भवन और मॉरिशस में बिहार भवन बनाया जाए।

बुधू ने मॉरिशस में भोजपुरी प्रकाशन के बारे में भी विस्‍तार से चर्चा की। उन्‍होंने वहां भोजपुरी फिल्‍म फेस्टिवल के भी आयोजन की बात कही। इससे पहले श्री शिवचंद्र राम ने सुश्री बुधू को बुके और यक्षिणी की मूर्ति प्रदान कर स्‍वागत किया। मुलाकात के दौरान कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्‍य प्रसाद, अपर सचिव आनंद कुमार, आईसीसीआर के क्षेत्रिय निदेशक शत्रुघ्‍न सिन्‍हा समेत विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Knowing poetry is a must, to excel in acting along with life skills- said  Shabana Azmi during the 5th Veda session at Whistling Woods International

The five time National Award winner received a standing ovation from more than 400 filmmaking students of WWI at the 5th Veda event
Mumbai, 21st  March 2017: An endless thunder of claps echoed through the auditorium of Whistling Woods International (WWI), when ‘Padma Bhushan’ awardee, Shabana Azmi walked up the stage at the 5th Veda cultural hub to address an enthusiastic audience. The event commenced with a spiritual AV, featuring the evolution of acting over the years in Indian cinema, followed by a series of monologues performed by the filmmaking students for the guest of honor. The session was moderated by Founder & Chairman, WWI, Subhash Ghai.

One of the finest actors in Indian cinema, Shabana Azmi shared her acting experiences with the audiences right from her FTII days, and how studying there was an eye opener for her. With an aim to celebrate the actor’s contribution to Indian cinema, various clips were shown from her movies, right from her first to the recent National award winning movie, Neerja. She also shared a few lines written by Javed Akhtar and threw light on the importance of poems in our lives.

Being an actor, she believes that it is always beneficial if an actor is also a poet, as it gives them the required command over the language.

 

Speaking about her experience at Whistling Woods International she said, “I don’t feel like I am a guest here, I feel like a family member of WWI. I have been a part of this institute since its inception, and it is always a pleasure to visit the campus. I want to congratulate each student present in the auditorium, as they have got a wonderful opportunity to study here. I would like to wish all the students good luck for their future.”

The eventful session concluded with a token of appreciation given to the evergreen veteran Shabana Azmi by Meghna Puri, President of Whistling Woods International.

गायिका शिल्पी पॉल अपना पहला गीत नॉटी बिल्लो अनुष्का शर्मा के लिए फिल्म फिल्लौरी में गा रहीं हैं। 

 

रायपुर की रहनेवाली शिल्पी पॉल को बॉलीवुड में अपना पहला गाना प्लेबैक सिंगर के रूप में मिल गया है।शिल्पी का पहला गाना है नॉटी बिल्लो जो अनुष्का शर्मा पे फिल्माया गया है। फिल्म फिल्लौरी २४ मार्च को रिलीज़ होगी।

शिल्पी पॉल ने कई रियलिटी शो जैसे सारेगामापा , भारत की शान में हिस्सा लिया था। दबंग चैनल के म्यूजिकल रियलिटी शो सुरों के दबंग की विजेता रहनेवाली शिल्पी अपने पहले गाने से बहुत खुश हैं।शिल्पी ने पुरे विश्व में ललित पंडित ,उषा उथुप ,जावेद अली के साथ शोज किये हैं। हम उन्हें पहली गीत की कामयाबी के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं।

I have done positive roles,Being a villain is much More difficult and challenging – Neeraj Bharadwaj

Flamboyant, stylish and powerful are the three words that come immediately while speaking about versatile actor Neeraj Bharadwaj.The actor had married senior actress Upasana Singh, popularly known as Kapil Sharma’s bua on television in November 2009. And now, their marriage of seven years is on the rocks.For the past six years Bharadwaj who hails from Katihar (Bihar) had ruled the drawing rooms of millions of households as ‘Chirag Modi a.k.a Mota Bhai’ in the Hindi television drama series ‘Saath Nibhaana Saathiya’ (Star Plus).Meanwhile, Neeraj Bharadwaj, is playing a baddie in another family drama series ‘Bandhan Kachche Dhaagon Ka’ aired on Doordarshan’s National channel telecast from Monday to Friday at 2:00 in the afternoon. The serial is being liked by viewers all over.‘Bandhan Kachche Dhaagon Ka’ is directed by Manoj Singh for producer D.N. Joshi a.k.a Dharmanand under the banner of Trishakti Films. Bhuvan Joshi is the executive producer. Harmanpreet Kaur, Arun Kumar, Heramb Tripathi, Anjali Bhadoria, Antima Sharma, Somesh Singh and others also features in its cast.It have been 15 long years since Neeraj Bharadwaj made his first appearance onscreen. He has featured as hero and important roles in various Hindi and Bhojpuri films including many serials on Doordarshan and other various satellite channels. He’s not only full of youthful energy but ever willing to change with the times. We meet the actor on the sets of his serial ‘Bandhan Kachche Dhaagon Ka’ in Madh Island, Mumbai. Herewith are the excerpts of the tete-a-tete that followed:-

What attracted you to the role? Could you describe your villainy in it?

The role itself and the director and the production house….the combination was something lethal. Director Manoj Singh watches everyone’s work and appreciates it. When he narrated the role to me, I realized that the director wanted to use my years of experience as an actor to reinvent my persona. In Bandhan Kachche Dhaagon Ka I play Indrajit, the cousin brother of the family, who for money, wealth and property will take all the efforts or play any kind of mischief till I lay my hands on it. As an actor, I always get something new to perform at. My negative character is so bad that the audiences will start hating me. It is difficult and challenging to portray villainy on screen.

In a small-town saga, how has the director shaped up your character?

I have played many positive roles I am renewing it for a while. This role is powerful who has enormous arrogance for money and clout. Overall the subject has the realistic and commercial feel in it to connect with the viewers.

After your compact performance in ‘Saath Nibhaana Saathiya’ how come you do not have other projects for other channels?

I am looking at doing something good and challenging. As of now, I am going through few scripts. I do not run after money. I want something performance oriented and not be like a lamp post in any of them. I do not want to go to such weddings where only flower is thrown. Nowadays, only women are given prominence in various serials while male characters are just show pieces or fillers. I do not want to do these kinds of works. Whenever something good comes my way I will let you know.

This apart, what next on cards?

These days I am concentrating more on films. I have signed 3 Hindi films and a film each in South and Marathi languages. Even I am designing film and television serial projects for many makers too and that too in stringent budget.

There have been stories doing rounds about the divorce between your wife Upasana Singh?

It was true… At times it is not always hunky-dory on the personal front. The relationships were marred by compatibility issues and different expectations from each other. Though we tried to make the marriage work, the differences were irrevocable. She is my senior and we have worked together on numerous occasions. Our professional lives have never posed a threat to our marriage. Things are quiet as of now. I want to re-consider about this and find to give quality time to my wife.

As it is, it’s a personal matter and we do not want media intruding in that space.

Like your most counterparts, will you be joining politics?

I will join politics in 2022. I strongly believe in astrology. It has a great role in my life. The planets and the star sign also influence one’s life too. Accordingly, I will definitely come into politics.

Amidst all the evolution, will we see Neeraj Bharadwaj joining the production and direction bandwagon too?

Over the last few years there are huge changes everywhere in the world. I am all for changes, always have been, and I accept them and participate in them. Changes bring in evolution and progress. But I am not interested in joining the production or direction bandwagon. I am an actor and always remain an actor.

————Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)

Bollywood Producer Alok Shrivasatava & Actor Ranjeet at NIFF ( Nashik International Film Festival ) Golden Camera Awards 2017

Alok Shrivasatava will be at NIFF as a Jury Member  with Actor Ranjeet.  Actor Ranjeet  is the Chief Guest of this popular 9th Nashik International Film Festival, recently Alok Shrivasatava met Actor Ranjeet at his Juhu residence after a long gap of 10 years.

   

Nashik International Film Festival which will be held in Nashik on 23-24-25 March 2017. In This  Film Festival many films will be shown from many categories and many top celebrities will come to  this Festival to make it a Grand Success.

Old File Photo Of Actor Ranjeet with Alok Shrivastava and Tinu Anand

BROADENING NEW HORIZONS : ZAHIR RANA

True Premier League: India’s First Cricket Talent Hunt and Reality Show

On New Channel: TRUE SPORTS

ZahirRana, thy name has emerged himself in most of his success stories. He has the ability to back his dream and not quitting in the face of adversity.

“If God has given me a dream, then it’s my responsibility to achieve it,” voices ZahirRana which helps him and provides strength to conquer the herculean and impossible tasks.

True Talent Sports Pvt. Ltd. is the marketing badshah’s new initiative.“Bollywood and cricket equally enjoys supremacy in terms of fan following,” quips Rana. He further pronounces, “The charisma of cricket has enchanted almost every Indian.  In other words cricket can be proudly said as the ‘religion’ of India and that the fame outshines the popularity of any other celebrity.”

“Cricket has been originated from England. We Indians believe that Indians who picked up the game continue to be fanatic followers of it.Likewise, keeping it up in its right spirit, we at True Talent Sports Pvt. Ltd. have designed a unique‘Cricket Reality Show’. We have watched many types of reality shows being aired on television from singing, dancing or stand-up comedy amongst others. We have come up with a unique reality show on cricket, the first of its kind which will be aired on various platforms and channels. Termed as ‘True Premier League’, it will be India’s first cricket hunt and reality show, especially for those who do not get selected.The game will be telecast on our upcoming channel ‘True Sports’ which will be launched on March 20 at the Times Of India award function,” adds Rana.

ZahirRana further explicates, “Our True Sports channel is an opening for talented cricket players pan India.”

“Cricketing legends like Mohammad Azharuddin, VinodKambli, Chetan Sharma and Sunil Joshi are on board as mentors. Pune based Mr. Sameer Pawani and his team of Four Pillars Event Management Services Pvt. Ltd. has stepped on board as super franchisee for Maharashtra. More cricketers and celebrities are joining in too. Registration of fresher’s aged from 16 to 30 who are capable of showcasing their talent, courage, determination; discipline and temperament are being shortlisted from 16 states, 36 districts, 361 talukas and 22,500 villages. A 10-city selection camp is also in progress. Matches will be aired live with one hour slot for highlights of the play as well as individual performances; providing a platform for born talent and consistent players on our channel ‘True Sports’,” states the award winning ideologist.

Interestingly, India is undoubtedly one of the most diverse nations in the world with a billion people in the country and more than 20 different languages and more number of dialects. The lifestyle and culture varies significantly, but its cricket which unites the nation.

With ZahirRana’s True Premier League on his newly launched sports channel ‘True Sports’ is definitely growing bigger for all cricket fans.

बनारस गंगा घाट पर पूनम की अठखेलियाँ 

मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । हजारो की तादात में लोग उसे लाइक्स और शेयर कर रहे हैं । हर फोटो में पूनम विभिन्न भारतीय परिधानों में बनारस स्थित गंगा नदी के विभिन्न घाट पर अपने फिल्मी प्रेमी नमित तिवारी चिंटू के साथ अठखेलियाँ खेलती नज़र आ रही है । कुछ फोटो में वो अकेले भी है और खूबसूरत नाव पर गंगा नदी में विचरण करते दिख रही है । रियल लाइफ में धार्मिक प्रवृत्ति की होने के कारण कुछ में वो अस्सी घाट पर शिवलिंग पर जल चढ़ाती भी नज़र आ रही हैं । दरअसल पूनम इन दिनों आपराधिक पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म मिशन बनारस की शूटिंग कर रही है ।

शूटिंग बनारस और आस पास के रमणीक स्थल पर किया जा रहा है । वर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता हैं कमलेश वर्मा – संजय वर्मा,  निर्देशक हैं दिनेश कुमार बंजारा जबकि कार्यकारी निर्माता हैं रानी पांडे । मिशन बनारस में पूनम दुबे की रोमांटिक जोड़ी नमित तिवारी के साथ है जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में संजय पांडे, नीलम पांडे और आयटम क्वीन सीमा सिंह आदि हैं । पूनम ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में शूटिंग करने का एक अलग ही आनंद है । उन्होंने बताया कि अच्छे माहौल में शूटिंग होने के कारण अभिनय का मजा दुगुना हो जाता है । बहरहाल पूनम का मिशन बनारस अब उनकी बनारस प्रेम में तब्दील हो गया है और वहां की अठखेलियाँ लोगो को सोशल मीडिया में बहुत भा रही है ।

 MEHMOOD ALI COMPLETES 25 YEARS IN FILM INDUSTRY

Mr.Mehmood Ali ( M.D of Pen n camera international) completed 25 years in the industry as a producer and distributor , Recently they launched their brand new venture PNCI Music on their silver jublee year with film Salaam Mumbai with the Song Reza Reza Sung by the Super Sensational Voice of India “Arijit Singh & Dr. Shiba Bhardwaj”. PNCI Music Label Successfuly launched with blessings of Mr.Nawab Malik (Ex Minister) , Shri Arvind Guru Ji ,Mr.Anand mandya (IPS ,DCP Mumbai Police) ,Mr.T.P Agarwal (President of IMPPA), Mr.Yogesh Lakhani (Bright Outdoor) ,Mr Suraj Muchhala (MD of Arun Muchhala Group) along with cast & crew of Salaam Mumbai .

Mr.Mehmood Ali also said about the music of Salaam Mumbai .Movie consists the many big singers tracks ,which includes the legend Sonu Nigam As well. Sonu Nigam did a very good sad track in the movie which will releasing soon . Apart from this Mohammad Irfan , Dr.Shiba Bhardwaj ,Hriday Gattani , Hamid Reza Monfared ( well known Iranian Singer), Shashaa Tirupati , Aditi Paul , Shabbir Kumar , Nakash Aziz (Jabra Fan Fame) lended their beautiful voice for the movie.Dilshaad Shabbir Shaikh is the music director and lyrics of songs by Ritu Shree .

As Mentioned by Mr.Mehmood Ali , Film Salaam Mumbai is a beautiful love story between iranian boy ( Reza Golzar Iranian Superstar Like the Shah Rukh Khan of India ) and a Indian Girl (Dia Mirza). Salaam Mumbai is a Indo-Iranian Movie Produced by Javad Naroozbaigy ,Directed by Ghorbhan Mohd Pour. Film is already released in Iran and already broke all the iranian box office records. Mr.Mehmood Ali Himself Releasing Theathrical In INDIA under the banner of Pen N Camera International with huge Publicity Campaign.

मोहिनी घोष नजर आएगी फिल्म ”ड्राइवर राजा” और ”राधे” में 

भोजपुरी फिल्मो  की प्रिंसेस कही जाने वाली अभिनेत्री मोहिनी घोष दर्जनों फिल्मो में अपने अभिनय से दर्शको का दिल जित चुकी है अब वो एक नए औतार में भोजपुरी फिल्म ”राधे ” में नजर आने वाली है जिस की शूटिंग 24 मार्च से गुजरात के राजपिपला शहर में करने जा रही है जिस का निर्देशन रितेश ठाकुर कर रहें है ! इस फिल्म का निर्माड भोजपुरी फिल्मो की अदाकारा नेहा श्री कर रही है ! फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है जिस के लिए मोहिनी को अनुबंधित कर लिया गया है ! फिल्म के गाने और डायलॉग पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है बनाने में ! मोहिनी घोष की ने फिल्मो में अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसे दर्शक बहुत पसंद करते है मोहिनी की कुछ रिलीज़ फिल्मे कुछ इस प्रकार है जैसे प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ फिल्म ”दुलारा”, मनोज तिवारी के साथ ”औरत किलौना नही”,आर एस.तिवारी के साथ ”दिल हो गईल क़ुर्बान”,मनोज दाव के साथ ”रेजा”,विक्रांत आनंद के साथ ”विजय तिलक”,सुदीप पांडेय के साथ ”प्यार में”,अरविन्द अकेला कल्लू के साथ ”दिलदार सजना”, आदि फिल्मे है और आने वाली फिल्मे जो शूटिंग पूरी हो चुकी है अजित आनंद के साथ ”दिल ता हो गईल तोहार” और खेसारी लाल के साथ ”जिला चंपारण”,!

        

मोहिनी को कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड से नवाज जा चूका है कोल्कता ,डेल्ही,पटना और मुम्बई में ! मोहिनी समय -समय पर सामाजिक कार्यक्र्मो में हिस्सा लेती रहती है जिस से उन के फैन बहुत खुस होते है  ! अभी हॉल ही में मोहिनी घोष ने कोल्कता में डायरेक्टर लाल बाबु पंडित की फिल्म ”जिला चंपारण”की शूटिंग पूरी की है ! फिल्म ”राधे” की शूटिंग के बाद एक्टर प्रदीप पांडेय के साथ फिर से भोजपुरी फिल्म ”ड्राइवर राजा” में नजर आएगी मोहिनी घोष जिस की शूटिंग जल्दी की जाएगी ! ———–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

वसीम एस खान की ’मुक़द्दर’ का शुभारम्भ लखनऊ में

एस.के. फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म मेकर वसीम एस खान की हो प्रोडक्शन भोजपुरी फिल्म ’मुक़द्दर’ की शूटिंग मुहूर्त लखनऊ में धूमधाम से किया गया है। रोमांस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म के लेखक निर्देशक शेखर शर्मा हैं। सिनेमा के रुपहले परदे पर पहली सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और एक्शन स्टार शमीम खान एक साथ दर्शकों को रोमांचित करने वाले हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमणीय व पर्यटन स्थलों पर उम्दा तकनिकी के साथ की जा रही है। संवाद अरविन्द तिवारी ने लिखा है। गीतकार  प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह, अरविन्द तिवारी के लिखे हुए गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद ने। इस फिल्म में कुल आठ गाने हैं, जो बहुत ही मधुर है।

हर वर्ग के संगीतप्रेमियों को ध्यान में रखकर फिल्म के गीत-संगीत तैयार किये गये हैं।  फिल्म में छायांकन प्रमोद पांडेय, नृत्य निर्देशन  पप्पू खन्ना, संजय कोर्व का तथा मारधाड़ कौशल मोजिस का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अनीता सहगल, प्रकाश जैस, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा, नागेश मिश्रा, नीलम वशिष्ठ, अभय राय, कृष्णा चैधरी, हेमंत सम्राट, अस्फाक सैफी, सीमा सिंह, उदय सिंह आदि हैं।

उस्‍ताद बिस्मिल्‍ला खां ने राज्‍य व देश को किया गौरवान्वित : शिवचंद्र राम  

पटना, 21 मार्च 2017: मशहूर शहनाई वादक भारतरत्‍न उस्‍ताद बिस्मिल्‍ला खां ने अपनी कृ‍ति से न सिर्फ बिहार का बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया। डुमरांव के साधारण से गलियों से निकल कर उन्‍होंने शहनाई वादन को एक नई पहचान दी। इसलिए आज हम उनके 100वें जन्‍मदिन को ‘नमन उस्‍ताद’ कार्यक्रम के जरिए याद कर रहे हैं। उक्‍त बातें कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने आज बहुउद्देशीय सांस्‍कृतिक परिसर पटना में बिहार संगीत नाटक द्वारा आयोजित  उस्‍ताद बिस्मिल्‍ला खां के जन्‍मसती समारोह के दौरान कही। इससे पहले उन्‍होंने कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्‍ज्वलित कर किया।

श्री राम ने उस्‍ताद बिस्मिल्‍ला खां को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि उस्‍ताद खां आज भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कीर्ति हमें आज भी गौरवान्वित होने का अवसर देती है। बिहार की माटी के सुगंध को उन्‍होंने अपनी शहनाई से दुनियां भर में फैलाया। उन्‍होंने शास्‍त्रीय संगीत के केंद्र में शहनाई वादन को स्‍थापित किया। उन्‍होंने हिंदी फिल्‍मों के अलावा मद्रासी फिल्‍मों में भी शहनाई वादन किया। भोजपुरी में उनकी ‘बाजे शहनाई अंगना’ को भला कौन भूल सकता है। उन्‍होंने कहा कि विभाग पहली बार उनकी जयंती को वृहद पैमाने पर आयोजित कर रही है, मगर राज्‍य सरकार उस्‍ताद बिस्मिल्‍ला खां के सम्‍मान में एक भव्‍य कार्यक्रम के अयोजन को उनके गृह क्षेत्र डुमरांव तक विस्‍तारित करने का काम करेगी।

कार्यक्रम की शुरूआत उस्‍ताद बिस्मिल्‍ला खां मंगल गान के साथ शुरू हुई, जिसे अर्जुन कुमार चौधरी के द्वारा बनाए गए रसन चौकी से जुड़े गया के कलाकारों ने अबरेज आलम के नेतृत्‍व में पेश किया। फिर पत्रकार, चिंतक और समाजसेवी पुरूषोत्तम ने उस्‍ताद बिस्मिल्‍ला खां के जीवन पर एक संक्षिप्‍त परिचय दिया। इसके अलावा ध्रुपद गायन और 40 मिनट की वृतचित्र कार्यक्रम का मुख्‍य आकर्षण रही। कार्यक्रम में कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार, बिहार संगीत नाटक अकादमी के सचिव तारानंद वियोगी, आलोक धन्‍वा, विभा सिन्‍हा,अशीष सिन्‍हा, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

BROADENING NEW HORIZONS:ZAHIR RANA

 

True Premier League: India’s First Cricket Talent Hunt and Reality Show

On New Channel: TRUE SPORTS

ZahirRana, thy name has emerged himself in most of his success stories. He has the ability to back his dream and not quitting in the face of adversity.

“If God has given me a dream, then it’s my responsibility to achieve it,” voices ZahirRana which helps him and provides strength to conquer the herculean and impossible tasks.

True Talent Sports Pvt. Ltd. is the marketing badshah’s new initiative.“Bollywood and cricket equally enjoys supremacy in terms of fan following,” quips Rana. He further pronounces, “The charisma of cricket has enchanted almost every Indian.  In other words cricket can be proudly said as the ‘religion’ of India and that the fame outshines the popularity of any other celebrity.

 

 

“Cricket has been originated from England. We Indians believe that Indians who picked up the game continue to be fanatic followers of it.Likewise, keeping it up in its right spirit, we at True Talent Sports Pvt. Ltd. have designed a unique‘Cricket Reality Show’. We have watched many types of reality shows being aired on television from singing, dancing or stand-up comedy amongst others. We have come up with a unique reality show on cricket, the first of its kind which will be aired on various platforms and channels. Termed as ‘True Premier League’, it will be India’s first cricket hunt and reality show, especially for those who do not get selected.The game will be telecast on our upcoming channel ‘True Sports’ which will be launched on March 20 at the Times Of India award function,” adds Rana.

ZahirRana further explicates, “Our True Sports channel is an opening for talented cricket players pan India.”

“Cricketing legends like Mohammad Azharuddin, VinodKambli, Chetan Sharma and Sunil Joshi are on board as mentors. Pune based Mr. Sameer Pawani and his team of Four Pillars Event Management Services Pvt. Ltd. has stepped on board as super franchisee for Maharashtra. More cricketers and celebrities are joining in too. Registration of fresher’s aged from 16 to 30 who are capable of showcasing their talent, courage, determination; discipline and temperament are being shortlisted from 16 states, 36 districts, 361 talukas and 22,500 villages. A 10-city selection camp is also in progress. Matches will be aired live with one hour slot for highlights of the play as well as individual performances; providing a platform for born talent and consistent players on our channel ‘True Sports’,” states the award winning ideologist.

Interestingly, India is undoubtedly one of the most diverse nations in the world with a billion people in the country and more than 20 different languages and more number of dialects. The lifestyle and culture varies significantly, but its cricket which unites the nation.

With ZahirRana’s True Premier League on his newly launched sports channel ‘True Sports’ is definitely growing bigger for all cricket fans.

प्रियंका ने लिया बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद 

भोजपुरी फिल्मो की जिद्दी गर्ल प्रियंका महाराज ने गोरखपुर जाकर बाबा गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की । प्रियंका अपनी अगली फिल्म इश्कवाले की शूटिंग के लिए पटना से बस्ती जाने के क्रम में गोरखपुर पहुची । प्रियंका के साथ उनके माता पिता भी थे । प्रियंका ने बताया कि बाबा गोरखनाथ मंदिर जाकर उन्हें असीम सुख की अनुभूति मिली है ।

उल्लेखनीय है कि विराज भट्ट और पवन सिंह के साथ अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका ने हाल ही में नसीब की शूटिंग पूरी की है । होली में अपने घर पटना गई प्रियंका इश्कवाले की शूटिंग बस्ती में पूरा कर मुम्बई में ही एक और फिल्म की शूटिंग करेगी ।

पूर्वांचल टाकिज के साथ निरहुआ की हैट्रिक  माँ तुझे सलाम की हुई घोषणा 

अपनी पहली ही फ़िल्म से भोजपुरी फ़िल्म जगत में स्थापित कंपनियों में शामिल हो चुकी पूर्वांचल टाकिज और भोजपुरी  फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ लगातार तीसरी बार एक साथ दिखेंगे । बेटा और जिगर जैसी बड़ी फिल्मो के बाद अब पूर्वांचल टाकीज की अगली फिल्म होगी माँ तुझे सलाम ।

निर्माता विकास कुमार ने बताया कि  बेटा और जिगर की तरह इस फिल्म में भी निरहुआ ही मुख्य किरदार में होंगे जबकि अन्य कलाकार और तकनीशियनों का चयन जल्द कर लिया जाएगा । माँ तुझे सलाम के निर्देशक होंगे प्रेमांशु सिंह। फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत ।

रंगीला का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ 

निर्माण के समय से ही चर्चा में रही आदि शक्ति एंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फिल्म रंगीला का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है । सोशल मीडिया पर इसे रिलीज़ करते हैं लोगो ने जबरदस्त  प्रतिसाद दिया है । निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और राजेश वर्मा , निर्देशक  रवि सिन्हा की इस फिल्म के फर्स्ट लुक में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे और तनुश्री इन दोनों अभिनेत्रियों से रोमांस करते दिखाया गया है जबकि एक अन्य पोस्टर में चिंटू यमराज बने नज़र आ रहे हैं जबकि भोजपुरी की कई नामचीन  अभिनेत्रियां नृत्य की मुद्रा में हैं ।

पोस्टर देखकर लगता है यमराज के दरबार में नृत्य की महफ़िल जमी है । रंगीला के संगीतकार हैं राजकुमार आर पांडे और गीतकार हैं श्याम देहाती । फिल्म के लेखक हैं लालजी यादव । निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने  बताया कि रंगीला एक सम्पूर्ण फिल्म है जिसके कुछ प्रसंग ऐसे हैं जो पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में देखने को मिलने वाला है । रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू , तनु श्री , पूनम दुबे , रानी चटर्जी , अंजना सिंह , प्रिया सिंह  संजय पांडे, मनोज टाईगर , फूल सिंह , मंटू और रोहित मुथलू आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होगी ।

चॉक एंड डस्टर को मिली अंतराष्ट्रीय लोकप्रियता – अनिल बेदाग

एजूकेशन बेस्ड फिल्मों को भले ही अधिक सफलता न मिली हो, पर ऐसी फिल्मों को बनाने वाले प्रशंसा के पात्र हैं जो किसी मुद्दे को आधार बनाकर सिस्टम को सुधारने की कोशिशें करते हैं। कुछ अरसा पहले एजूकेशन को लेकर एक अच्छी फिल्म देखने को मिली थी जिसका नाम था चॉक एंड डस्टर। उसमें एजूकेशन का इतना स्ट्रांग मैसेज था कि उसकी रिलीज़ से पहले ही कई राज्यों ने फिल्म का टैक्स माफ कर दिया था। इस फिल्म में शबाना आज़मी और जूही चावला ने भी काम किया था। शबाना को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद आगे आकर फिल्म को यूपी और पंजाब में टैक्स माफ करवाने में अहम भूमिका निभाई। अब एक बार फिर यह फिल्म चर्चा का विषय बनी है। दरअसल, लंदन फिल्म फैस्टिवल में तमाम हॉलीवुड तथा अन्य देशों की अंग्रेज़ी फिल्मों में इस एकमात्र हिंदी फिल्म को शामिल किया गया है और इसकी प्रेजेंटर बनकर जा रही हैं शबाना आज़मी।

फिल्म के निर्माता अमीन सुरानी कहते हैं कि इससे पहले यह फिल्म यूएस फिल्म फैस्टिवल में जा चुकी है। चॉक एंड डस्टर के बाद अब सुरानी अपनी दूसरी कॉमेडी फिल्म पापा फेंचो के साथ तैयार हैं जिसकी स्टारकास्ट बड़ी है। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं संगीत सीवन। इसके अलावा एक फिल्म माधवन के साथ भी है। संगीत सीवन के साथ ही एक मलयालम फिल्म भी शुरू करने जा रहा हूं।

रिश्तों की उलझी कहानी है पंख-ए डॉटर्स टेल – अनिल बेदाग

शिखर छूने की चाहत हर इंसान में होती है पर कई बार परिस्थितियां अनुकूल नहीं होती और ख्वाहिशें दबकर रह जाती हैं। ऐसी दशाएं समाज के एक बड़े वर्ग को झेलनी पड़ती हैं, पर अगर आपमें अटूट लगन और अदम्य इच्छाशक्ति है, तो रास्ते अपने आप खुलते चले जाते हैं। आज देश की नारी बुलंदियां छू रही है। देश के सर्चोच्च नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन के साथ आगे बढ़ते हुए नारी के बढ़ते कदमों का साथ दे रहे हैं। सिनेमा भी इसमें पीछे नहीं है।

नारी शक्ति पर आधारित महिलाप्रधान फिल्में लगातार हिट हो रही हैं क्योंकि अब दर्शकों को भी समझ आ गया है कि सिर्फ पुरूष ही फिल्म का हीरो नहीं है। नारी भी किसी हीरो की तरह अपना वजूद दिखाते हुए पूरी फिल्म का दारोमदार अपने कंघों पर ले रही है इसलिए नए निर्माता अब बेखौफ होकर वूमैन ओरिएंटेड फिल्में बनाने का रिस्क ले रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि आज नारियां भी पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर ऊंची उड़ान भरना चाहती हैं। यशबाबू एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बन रही फिल्म पंख-ए डॉटर्स टेल के जरिए निर्माता राजेंद्र वर्मा दर्शकों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि पुरूष समाज के कुछ दरिंदे-हैवान भले ही नारी की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ कर उनके पंख काटने की कोशिश करें, पर कुदरत और कानून के आगे वो बच नहीं सकते। यही कुदरत इन हैवानों के सामने एक मज़बूत औरत को खड़ा करती है और ऐसे दोषी लोगों को अदालत के कटघरे में अपमानित करने के बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेजती है। आज औरत लाचार नहीं, वकील और पुलिस अधिकारी भी है और कायर पुरूषों को सबक सिखाने का मादा रखती है। फिल्म पंख-ए डॉटर्स टेल महिलाओं के दबंग तेवर के साथ दर्शकों के बीच जल्द ही पहुंचने वाली है जिसमें नारी के विविध रूप देखने को मिलेंगे।

इसमें आपको द्रौपदी नहीं दिखेगी, जिसे पांडवों ने जुए में हरा दिया था। इस फिल्म में एक पुरूष द्वारा औरत को वस्त्रहीन करने की सज़ा खुद औरत ही देगी और भगवान कृष्ण के रूप में नारी अस्मिता को बचाने के लिए अदालत रूपी दरबार में उतरेंगे नए पात्र। कौन होंगे नारी अस्मिता के ये रक्षक! यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, पर इतना जरूर बता दें कि इस बार पंख की अदालत में एक कद्दावर वकील उलझा हुआ केस लड़ेगी और विरोधियों के होश उड़ाते हुए उन्हें करारा सबक सिखाएगी। फिल्म के निर्देशक हैं प्रेमराज और डीओपी अजय आर्य हैं। फिल्म में रागिनी दीक्षित, पारूल कौषिक, पूजा दीक्षित, सुरभि कक्क़ड़, मेहुल बुच, सुनील लहरी, राहुल चौधरी, आयुष शाह, सुधीर पांडे और निशिगंधा वाड की अहम भूमिकाएं हैं।

Prudent Hires Chintan Adva to Head Government & Rural Business

Prudent Insurance Brokers, one of India’s leading IRDA licensed Insurance Broking Company & arguably the exclusive correspondent broker of Illinois-based Arthur J Gallagher & Co. (NYSE: AJG) hires Chintan Adva to represent the Government & Rural Vertical.  He brings extensive experience in the areas of rural business planning, strategy & product development, according to the statement.

Chintan Adva who has more than a decade of leadership experience in the Insurance domain has been known for his Product Positioning & Underwriting skills. He is believed to have designed, implemented and successfully managed the mammoth Jyotirgmay Vima Yojana, the preliminary pilot phase Jan-Dhan yojana in the State of Gujarat.

Adva is Masters in Organizational & Industrial Psychology and an MBA from Mumbai. His last assignment was with Almondz Group, the proposed JV Partner of Willis Towers Watson Group (NASDAQ: WLTW) as a Vice President representing Benefits Business in the Government Segment in India.

Producer Alok Shrivastava Of Gold Coin Entertainment

Producer Director Turned Distributor Alok Shrivastav will be Releasing Jay Shree Ram Creations Romeo N Bullet Film on 31 St March 2017 all over by Gold Coin Entertainment Distribution. Publicity campaign and media publicity of the film is in full progress.

This Film is full of action Vije Bhatia has spell bounding action sequences which will be liked by the masses. The film has all the entertainment ingredients for cinegoers, action, songs, dialogues and drama. Film Has been produced under the banner of Jay Shree Ram Creation, Produced by – Ashok Goswami, Deepak Giri, Bhupal Singh, Atul Jain, deftly directed by Aditya Kumar Starring Vije Bhatia and others . Coming to entertain you this summer on 31 st March 2017.

UP ke Sher | Romeo N Bullet | Gufy | Indrani Sharma

Catch the Official Song Up Ke Sher from the Movie Romeo N Bullet starring Vije Bhatia, Rishi Verma, Aradhya Taing, Kavitha Garg.

Song: Up Ke Sher
Singer : Gufy, Indrani Sharma
Lyricsts : Shailendra Sharma
Composer : Gufy
Director : Aditya Kumar
Produced by – Ashok Goswami, Deepak Giri, Bhupal Singh, Atul Jain,