Sameer Khan’s GABRU GANG Promises Two  Viewers An All-Expenses Paid Trip To Dubai!

Sameer Khan’s GABRU GANG Promises Two Viewers An All-Expenses Paid Trip To Dubai!

In the bustling streets of India, there exists a tradition that dates back centuries, woven into the cultural fabric of the nation: the art of kite flying. As Sameer Khan’s eagerly awaited More »

KALYAANI SINGH Writer And Director  Says Faith Is The Most Powerful Medicine, Most Powerful Tool That Gives One Confidence To Achieve The Impossible

KALYAANI SINGH Writer And Director Says Faith Is The Most Powerful Medicine, Most Powerful Tool That Gives One Confidence To Achieve The Impossible

If one’s karma is good and one’s faith in the almighty Waheguru is true and from the heart, then believe me, nothing is impossible. Faith can move mountains! Once you are at More »

SANATAN WORLD Youtube Channel Is Not Made Only For A Particular Class But It Is For The Entire Human Race Beyond The Limits Of Any Particular Class

SANATAN WORLD Youtube Channel Is Not Made Only For A Particular Class But It Is For The Entire Human Race Beyond The Limits Of Any Particular Class

‘Sanatan World’ YouTube channel is a source and source full of the basic elements and essence of Satya Sanatan Hindu religion. True Sanatan Hinduism is a thousands of years old religion which More »

Kudos To Writer Director Subhanshu  Satyadev  For  Selection Of His Movie  SAKSHAM  In Cannes Film Festival 2024

Kudos To Writer Director Subhanshu Satyadev For Selection Of His Movie SAKSHAM In Cannes Film Festival 2024

Mumbai’s Dreams Take Center Stage: “Saksham” Takes Flight for Cannes! From the bustling film studios of Mumbai to the glamour of the French Riviera, writer-director Shubhanshu Satyadeo’s journey with “Saksham” (Capable) is More »

Title & List Of Indian Films To Be Screened @Cannes Film Festival -2024

Title & List Of Indian Films To Be Screened @Cannes Film Festival -2024

The Film Producers Association, in collaboration with the I&B Ministry and the Confederation of Indian Industry (CII), is thrilled to announce the selection of the top 10 films set to be showcased More »

Soumi Dutta –  Kolkata based Entrepreneur- Founder of Connection_Co

Soumi Dutta – Kolkata based Entrepreneur- Founder of Connection_Co

Soumi Dutta – Mrs India Universe 2019 , Kolkata based Entrepreneur- Founder of Connection_Co. She has a make a significant impact in Pageant Industry, With her unique vision and techniques. Starting from More »

Aashiq Shaikh Is A Hardworking And Militant Leader, Executed Various Schemes As A BJP Karyakarta

Aashiq Shaikh Is A Hardworking And Militant Leader, Executed Various Schemes As A BJP Karyakarta

कर्मठ व जुझारू नेता हैं आशिक शेख, भाजपा कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न योजनाओं को दिया अंजाम आशिक शेख ने एक सक्रिय व कर्मठ नेता के रूप में मोदी सरकार की विभिन्न More »

Khushboo Vaiddya And Arhaan Patel Were Present At The Grand Launch Of Producer Ajay Soni’s Music Video SILVETEIN

Khushboo Vaiddya And Arhaan Patel Were Present At The Grand Launch Of Producer Ajay Soni’s Music Video SILVETEIN

Renowned Bollywood producer Ajay Soni has launched a romantic music video “Silvetein” under his production house Seven Horse Studios. It is presented by Nox Music. The music video, which was launched at More »

 

संग्राम सिंह और पायल रोहातगी बने ‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ में भारतीय सिनेमा व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी प्रदर्शनी के गवाह

भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत ना सिर्फ़ भारतीयों के लिए बल्कि विश्व भर के लोगों के लिए कौतुक का विषय रहा है. हाल ही में कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियन संग्राम सिंह और उनकी अभिनेत्री पत्नी पायल रोहातगी ने ‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ में भारत के 100 साल से भी अधिक लम्बे सिनेमाई इतिहास से जुड़ी एक कलात्मक प्रदर्शनी को देखने का लुत्फ़ उठाया.

इस अनूठी प्रदर्शनी का नाम है ‘सेल्फ़ डिस्कवरी वाया रीडिस्कवरिंग इंडिया’ जो 15 मार्च से 30 मार्च, 2024 के बीच नई दिल्ली के मैक्स मुलर मार्ग पर स्थित इंडिया इंटरनैशनल सेंटर गैलरी में देखी जा सकती है. उल्लेखनीय है कि विश्व विख्यात भारतीय पहलवान और जानी-मानी अभि‌नेत्री पायल रोहातगी ने इस प्रदर्शनी को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले ख़ास मेहमान बने.

प्रदर्शनी देखने के बाद संग्राम सिंह ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत की विविधता और इसकी गहराई की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “इस ख़जाने का साक्षी बनते हुए भारत के समृद्ध इतिहास और अद्भुत रचनात्मक विरासत के दर्शन करना मेरे लिए काफ़ी प्रेरणादायक अनुभव रहा. यह प्रदर्शनी सही मायनों में भारत की आत्मा की झांकी को प्रस्तुत करती है.”

संग्राम सिंह की पत्नी और अभिनेत्री पायल रोहातगी ने भी प्रदर्शनी को देखने के बाद अपने अनुभवों को साझा किया और कहा, “भारत की सिनेमाई व सांस्कृतिक विरासत को देखने-समझने का मेरा यह अनुभव शानदार और यादगार रहा. यहां प्रदर्शित हरेक कलाकृति व हरेक शिल्पकृति अपनी एक अलग ही कहानी बयां करती है जो भूतकाल और वर्तमान काल के बीच की खाई को पाटने का काम असरदार तरीके से करती है.”

‘द तुली सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ की ओर से आयोजित इस पहली प्रदर्शनी में मूल कलाकृतियों, शिल्पकृतियों, स्मृति चिह्नों व आरकाइव्स के ज़रिए भारत की सांस्कृतिक और समृद्ध सिनेमाई विरासत व इतिहास को बड़े ही कलात्मक और रोचक ढंग से पेश किया गया है. नेविल तुली द्वारा स्थापित सेंटर में आयोजित यह प्रदर्शनी भारतीय और विश्व सिनेमा, फ़ाइन और पॉपुलर आर्ट्स व क्राफ़्ट्स, फ़ोटोग्राफ़ी, वास्तुशिल्प से जुड़ी विरासत, पशु कल्याण, पारिस्थितिकीय शिक्षा और सामाजिक विज्ञान की विविधता के माध्यम से लोगों को भारत की बहुमुखी पहचान से अवगत कराने‌ का प्रयास करती है.

‘द तुली रिसर्च सेटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ के संस्थापक नेवील तुली ने प्रदर्शनी को मिल रहे बढ़िया  प्रतिसाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते  हुए कहा, “इस प्रदर्शनी के आयोजन का मूल मक़सद है कि हम भारत की समृद्ध विरासत से दुनिया भर के लोगों को अवगत करा सकें.”

उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शनी बड़ी तादाद में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.‌ इससे लोगों को भारत की सांस्कृतिक विरासत के नज़रिए से आत्मचिंतन और ख़ुद को जड़ों को फिर से तलाशने का मौका प्राप्त हो रहा है. 30 मार्च तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भारत के सिनेमाई व कलात्मक विरासत का अनूठा ताना-बाना बुना गया है.

इस प्रदर्शनी को देखने‌ के बाद संग्राम सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व होना चाहिए. हमारी अनूठी  सांस्कृतिक विरासत ही एक राष्ट्र के रूप में हमारी पहचान का सबब है.”

‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ की ओर से आयोजित यह प्रदशर्नी के ज़रिए भारत की सांस्कृतिक पहचान की यात्रा पर निकलने‌ के इच्छुक लोगों के लिए निश्चित तौर पर प्रेरणादायक साबित होगी.

 

संग्राम सिंह और पायल रोहातगी बने ‘द तुली रिसर्च सेंटर फॉर इंडिया स्टडीज़’ में भारतीय सिनेमा व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी प्रदर्शनी के गवाह